अपना अकाउंट बनाने के लिए अपना नाम ईमेल ID मोबाइल नंबर दर्ज करें उसके बाद अपना एक पासवर्ड बनाये कॅप्टचा को भरे और रजिस्टर पर क्लिक करे
उसके बाद अपनी ईमेल पर आया OTP डालकर अपने अकाउंट को वेरीफाई करें उसके बा लॉगिन पेज पर जाएँ

उसके बाद लॉगिन पेज में अपनी ईमेल ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

लॉगिन होने के बाद डैशबोर्ड में ऊपर से बायीं और APPLY FOR SERVICES पर क्लिक करे उसके बाद View All Available Services पर क्लिक करें ,

उसके बाद सर्च बार में DR Ambedkar सर्च करें और ऊपर दिखाई देने वाली आंबेडकर योजना पर क्लिक करें

उसके बाद प्रदर्शित हुए पेज में अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरे ,
उसके बाद एड्रेस वाले सेक्शन में अपनी एड्रेस डिटेल्स भरें

अपनी अड्रेस डिटेल्स में अपने गांव का नाम शहर व अपना पिन कोड दर्ज करें

इसके बाद आपकी शिक्षा का सम्पूर्ण ब्यौरा दें व सबसे महत्वपूर्ण जानकारी आपके बैंक खाते से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाएं ध्यान रहे अपनी डिटेल्स सही स भरे
अगर यह डिटेल्स गलत हो जाती है तो आपके खाते में आपकी स्कॉलरशिप राशि नहीं पहुँच पाएंगी

Dr. ambedkar medhavi chhatar sanshodhit yojana application form 2020 में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज
अगला स्टेप भी महत्वपूर्ण है इसमें आपसे जुड़े सभी डॉक्यूमेंट आपको स्कैन करके अपलोड करने होंगे
इसमें आपको निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे
जाती प्रमाण पात्र की स्कैन की हुई प्रति (Scanned Copy OF Cast Certificate )
अपनी मार्कशीट की स्कैन्ड कॉपी (Scanned Copy Of Marksheet )
जहाँ आप पढ़ रहे है वहां का कॉन्टिनुइटी सर्टिफिकेट (Scanned Copy of Proof in the Isnstitute School or Collage Into you are studying)
बैंक कॉपी की प्रति (Copy of bank account )
अपने पिता के आय प्रमाण पत्र की एक प्रति (Copy of income certificate)

सारे दस्तावेद अपलोड करने के बाद आपको कैप्चा दाल देना है उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे ,इसके बाद अपने फॉर्म का प्रीव्यू देखे और उसे डाउनलोड क्र ले उसके बाद उसको फाइनल सबमिट कर दे।
आपको अपने भरे फॉर्म में एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा जिसको भविसा में अपनी आप्लिकेशन का स्टेटस चेक करने के लिए प्रयोग कर सकते है